हरियाणा

गौ माता की सेवा करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं: विजय

टीम एक्शन इंडिया/पानीपत, कमाल हुसैन
पानीपत ग्रामीण हलके के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी और जन-जन के प्यारे नेता भाई विजय जैन और उनके चाचा जगदीश जैन ने बतौर मुख्य अतिथि गोपाल गौशाला गांव सोनपुर और राधा कृष्ण गौशाला बरसत रोड पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंच करके गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ भगत परशुराम महाराज ने भाई विजय जैन के हाथों से जोत प्रचंड कराई। इस अवसर पर समाजसेवी और प्रसिद्ध उद्योगपति जगदीश जैन और विजय जैन ने गौशाला बरसात रोड को महिंद्रा पिकअप गाड़ी गौशाला को दान की इस अवसर पर बोलते हुए विजय जैन ने कहा है कि गौ माता की सेवा करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इसलिए हम सभी को तन मन और धन से गौ माता की सेवा करनी चाहिए जैन ने कहा है। कि गौ माता में ही 33 कोटी देवी देवताओं का वास है इसलिए हम सभी को सुबह-सुबह उठकर के पहले रोटी गौ माता के लिए निकलना चाहिए।

ताकि हमारे दिन भर की दिनचर्या हंसी-खुशी रहे यह अवसर पर पानीपत शहर के प्रसिद्ध जाने माने उद्योगपति और समाजसेवी जगदीश जैन ने कहा है कि मैं और मेरा परिवार सदा से ही गौ माता की सेवा में तत्पर रहते हैं। गौ माता की सेवा करके जो संतुष्टि हमारे परिवार को मिलती है हम उसी में ही सदा खुश रहते हैं जगदीश जैन ने कहा है कि गौ माता की सेवा में ही आमजन की सेवा है इस अवसर पर बोलते हुए पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा है कि जगदीश जैन और भाई विजय जैन वर्षों से गौशालाओं में गौ माता की सेवा करते रहते हैं।

यह परिवार परम को भगत है और वर्षों से गौ माता की सेवा कर रहे हैं राणा ने कहा है कि बरसत रोड गौशाला को जो गाड़ी जगदीश जैन और विजय जैन ने गौ माता के चारे को लाने और ले जाने के लिए दान दी है इससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता और यह परिवार पानीपत शहर में एक दानवीर सेठ के नाम से भी मशहूर है और पानीपत शहर और आसपास की कई गौशालाओं से यह समाजसेवी परिवार जुड़ा हुआ है और अब इस परिवार का मकसद पानीपत ग्रामीण हल्के की गरीब जनता की सेवा करने का है सिवा कोई ही माध्यम बनाकर के यह परिवार ग्रामीण हल्के की बाहरी कॉलोनी में बसे गरीब और ऐसा है लोगों के भी मदद करते हैं । गौशाला के प्रधान अनिल गर्ग, जोगिंदर नांदल, बरसत रोड गौशाला के प्रधान राजीव जैन, शिव कुमार शर्मा ,रमेश मौर्य, राजवीर सैनी ,मनोज सरोहा ,अभिषेक राणा, अंकित सैनी ,ओम प्रकाश शर्मा ,जयप्रकाश त्यागी ,विकास वाल्मीकि ,जयंत शर्मा ,शिव कुमार शर्मा आदि लोगों उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button