हरियाणा

नेत्र जांच चिकित्सा शिविर में 494 लोगों की हुई जांच

गन्नौर/टीम एक्शन इंडिया
लायन कल्ब गन्नौर गौरव व लायन क्लब गन्नौर गोल्ड द्वारा वीरवार को नगर पालिका रोड़ पर एक निजी गार्डन में निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिल्ली के जाने माने श्रॉफ आई अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। अमेरिका से आए पाँच डॉक्टरों की एक टीम ने भी शिविर का निरीक्षण कर मरीजों की जाँच की और देखा कि छोटे कस्बों व ग्रामीण इलाकों में किस प्रकार शिविर लगाकर मरीजों की जांच की जाती है। लायन क्लब गन्नौर गौरव व लायन क्लब गन्नौर गोल्ड के प्रधान रजत हण्डा व शालू वाधवा ने डॉक्टरों की टीम का शॉल उड़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर लायन्स क्लब गोल्ड के एमजेफ लायन हरीश वाधवा ने कहा कि दोनों कलबों ने मिलकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि गन्नौर का ये पहला विशाल कैंप है। कैंप तो बहुत लगे पर इतना बड़ा पहली बार देखा गया है। उन्होंने कहा कि ये संस्था समर्पण भाव से विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा सेवा कार्य कर रही हैं जिससे लोगों को लाभ पहुंचे । भारतीय संस्कृति को अग्रणी बनाएं रखने का कार्य लायन क्लब जैसी संस्थाएं कर रही हैं दुखी, पीड़ित एवं बीमार लोगों की सेवा करना सबसे संवेदनशील कार्य बखूबी कर रही हैं।
दोनों कलबों के प्रधान शालू वाधवा व रजत हांडा ने बताया कि मरीजों का निशुल्क आॅपरेशन भी नि:शुल्क श्रॉफ आई अस्पताल दरियागंज दिल्ली में किया जाएगा। इसमें रोगियों के रहने, उपचार, दवाई, भोजन आदि की निशुल्क व्यवस्था क्लबों द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज आयोजित शिविर में 494 रोगियों को पंजीकृत कर जांच की गई इनमें से 50 रोगियों को मोतियाबिंद आॅपरेशन हेतु उपयुक्त पाया गया जिनके आॅपरेशन आज ही चिकित्सालय में किए जाएंगे।
नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर में श्रॉफ अस्पताल की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एवं उनकी टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई। शिविर में उक्त दोनों क्लबों के सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर क्लब के संजय चांदना, चारू चांदना, श्रवण धनखड़, अंकित मल्होत्रा, डिम्पी मल्होत्रा, नेहा हांडा, गुरेन्द्र धनखड़, हितेश कुमार आदि क्लब के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button