दिल्ली एमसीडी स्कूलों में खाली हैं 509 प्रिंसिपल व 5241 शिक्षकों के पद
टीम एक्शन इंडिया/नई दिल्ली
दिल्ली निगम के स्कूलों में खाली शिक्षकों के पदों से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने हलफनामा दाखिल करके सूचित किया है कि उसके स्कूलों में शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पदों पर रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। एमसीडी ने कहा कि 509 प्रिंसिपल / हेड मास्टर पद रिक्त हैं। एमसीडी के उप निदेशक शिक्षा की तरफ से दाखिल हलफनामा में कहा गया कि हेड मास्टर्स की पदोन्नति प्रक्रिया में है। न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ के समक्ष हलफनामा दाखिल कर यह भी सूचित किया गया कि विशेष शिक्षक (प्राथमिक) के 37 पद खाली हैं, जबकि प्राथमिक में 2683 शिक्षक और नर्सरी स्तर पर 2521 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी। एमसीडी ने प्राथमिक और नर्सरी स्तर पर रिक्तियों के संबंध में कहा, डीएसएसएसबी को अनुरोध भेजा जा रहा है और इन शिक्षकों को डीएसएसएसबी से चयनित उम्मीदवारों के डोजियर प्राप्त करने के बाद सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर भर्ती किया जाएगा। एमसीडी ने यह हलफनामा वर्ष 2016 में गैर सरकारी संगठन सोशल जूरिस्ट द्वारा दायर एक अवमानना याचिका के जवाब में दाखिल किया। एमसीडी ने अपनी स्थिति रिपोर्ट में कहा कि एमसीडी स्कूलों में रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। यह भी कहा कि विशेष शिक्षक के रिक्त पदों को बहुत जल्द भर दिया जाएगा क्योंकि नियुक्ति के मामले प्रक्रिया में हैं। अदालत ने सात मार्च को रिक्त पदों के संबंध में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था। अदालत ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया था कि वे रिक्त पदों को भरने के लिए उनके द्वारा उठाए जा रहे कदमों और रिक्तियों को भरने की संभावित तिथि को निर्दिष्ट करें।