![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/09/yogesh-verma-copy.jpg)
केशवपुरम जोन में वार्ड समिति की हुई पहली बैठक
टीम एक्शन इंडिया
वार्ड समिति की पहली बैठक योगेश वर्मा की अध्यक्षता में 20 महीने के बाद हुई। जिस्ममें पार्षदों में बहुत उत्साह था कि अब इस क्षेत्र के सभी वार्डों की समस्याओं का निदान होगा। इस मीटिंग में डिप्टी चेयरमैन सुशील जोंटी के अलावा सभी पार्षद, उपायुक्त व सभी विभागों के अधिकारी उपलब्ध रहे।
योगेश वर्मा ने बताया कि पार्षदों ने सफाई व जल भराव की समस्याओं को उठाया और निगम के द्वारा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन को अपशिष्ट पृथक्करण के जो नोटिस दिए जा रहे हैं, इस मीटिंग में उन नोटिस को रोकने के निर्देश दिए व अधिकारियों को कहा कि नोटिस देने की बजाय नागरिकों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर के उपलक्ष्य में 17 सितंबर-02 अक्टूबर तक एक सफाई पखवाड़ा चलाया जायेगा।
जिसमें स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, बेक लेन की सफाई व सुंदरता एवम श्रमदान आदि किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम विश्वकर्मा योजना पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना पर काम करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके।
अधिकारियों को यह आदेश दिए कि सड़कों पर स्वच्छता की निगरानी करें। आने वाले दिनों में अध्यक्ष, उपायुक्त केशवपुरम जोन के सब वार्डों में नियमित निरीक्षण करेंगे।
अन्त में, सब अधिकारियों को आदेश दिए कि इस बैठक में सभी पार्षदों द्वारा जिन मुद्दों को उठाया गया है।अगली बैठक से पहले सब मुद्दों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।