नरेला की रामलीला में प्रभुश्रीराम का जन्म व तड़का वध रहे मुख्य प्रंसग
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: अंग्रेजों की गुलामी से देश को 1947 में आजादी मिली, उसी साल नरेला में रामलीला का पहली बार मंचन हुआ। स्थानीय कलाकारों ने रामायण के विभिन्न पात्रों का मंचन किया। पिछले 77 वर्षों से अनवरत जारी सुभाष रामलीला में हालांकि अब मुंबई, दिल्ली व देश के अन्य राज्यों से आए टीवी के पेशेवर कलाकार अभिनय करते हैं।
सुभाष रामलीला ड्रामेटिक क्लब के तत्वाधान में 78वें वर्ष की ऐतिहासिक रामलीला के दूसरे दिन रामलीला का शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेवी श्यामलाल मंगला व प्रसिद्ध न्यूरोसायकेट्री क्लीनिक के डॉ. दीपक वर्मा ने राम भक्त हनुमान की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने भगवान राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान करते हुए सुभाष रामलीला ड्रामेटिक क्लब के पदाधिकारियों को भव्य रामलीला मंचन के आयोजन पर बधाई देते हुए सुभाष रामलीला के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान पदाधिकारियों द्वारा पटका पहनाकर पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। रामलीला के दूसरे दिन श्रवण कुमार लीला से लेकर सुबाहु मारीच वध तक की लीला का मंचन हुआ। श्री राम जन्म की घोषणा के साथ ही रामलीला देखने आए दर्शक भक्ति सागर में डूब गए।
जय श्रीराम, जय श्रीराम के स्वरों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। मंच पर मौजूद कलाकारों से लेकर दर्शक तक आनंद से झूम उठे। वहीं ताड़का वध प्रसंग में ताड़का का भयंकर गर्जना करते हुए महिलाओं और बच्चों को खूब पसंद आया। सुभाष रामलीला ड्रामेटिक क्लब के प्रधान विष्णु भारद्वाज ने बताया कि ऐतिहासिक सुभाष रामलीला का मंचन 1947 से हो रहा है। हमारा प्रयास रहता है कि बेहतर से बेहतर लीला का मंचन दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत कर सकें।
मैं लीला देखने आए सभी राम भक्तों का स्वागत करता हूं और सभी से कहना चाहता हूं कि सभी मयार्दा पुरुषोत्तम श्री राम के बताए हुए मार्ग पर चलें।
श्री राम जन्म होते ही बधाइयों से गूंजा पंडाल, हर्षित हुए दर्शक भव्य रामलीला मंचन के दूसरे दिन श्रीराम जन्म प्रसंग से रामलीला की शुरूआत हुई। राम जन्म होते ही अयोध्या नगरी उल्लास से भर उठती है। हर नगरवासी इसे उत्सव के रूप में मनाने को बेचैन है। पूरे नगर को इस अवसर पर सजाया गया है, यही नहीं अयोध्या के घर-घर में बधाई गीत मधुर ध्वनि वातावरण में गूंज रही है।
कलाकारों ने राम जन्म का ऐसा सुंदर मंचन किया कि हर किसी ने उनकी अदाकारी की तारीफ की। ऐतिहासिक रामलीला को देखने हजारों की संख्या में आए दर्शक भक्ति सागर में डूब गए। जय श्रीराम, जय श्रीराम के स्वरों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर सुभाष रामलीला ड्रामेटिक क्लब के संरक्षक मोहन पूरी, संरक्षक लोकेश गर्ग, प्रधान विष्णु भारद्वाज, महासचिव संदीप मंगला, उप प्रधान धर्मपाल वर्मा, उपप्रधान मोहित गुप्ता, निर्देशक संजय बंसल, कोषाध्यक्ष जयपाल रोहिला, विशेष सलाहकार भारत भूषण शर्मा, मंच संचालक सुरेश गुप्ता, संगठन सचिव सचिन कौशिक, सह सचिव संदीप, सह सचिव निपुण गुप्ता, सह सचिव अनिल कुमार गर्ग, लेखा जांचकर्ता शुभम रोहिल्ला, लेखा जांचकर्ता नितिन कपूर, उद्घोषक अनिरुद्ध त्यागी, सी.ए. अतुल गुप्ता, स्टोर कीपर जयदीप खत्री, स्टोर कीपर जितेन्द्र पालीवाल, अग्नि प्रभारी संजय धनकड़, गार्ड निरक्षक राकेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य ओमदत शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक खत्री, मोहित गौतम, मोहित पंचाल, नितेश, इन्द्र शर्मा, धीरज पालीवाल, सुशील खत्री, चरण सिंह, पवन वर्मा, यश स्वामी, रणजीत सिंह, संदीप धनखड़, जोगिंदर भौरिया सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।