प्रभु श्रीरामलीला कमेटी मॉडल टाउन ने किया भव्य रामलीला का मंचन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: प्रभु श्री रामलीला कमेटी मॉडल टाउन-2 ने भव्य रामलीला का मंचन किया। दूर-दूर से लोग रामलीला देखने के लिए मंचन स्थल पर पहुंचे रहे है। मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान पटका पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर पदाधिकारियों द्वारा किया गया। मंचन के पहले ही दिन हजारों की संख्या में दर्शक रामलीला देखने पहुंचे। पहले दिन की लीला में नारद मोह, रावण वेदवती संवाद, शिव पार्वती संवाद, श्रवण लीला का मंचन हुआ।
दशरथ श्रवण संवाद का मंचन बेहतर तरीके से किया गया। दशरथ के तीर से श्रवण का प्राण त्यागने का बड़ा ही भावुक तरीके से मंचन किया गया, जिसे देखकर लोग भावुक हो गए। इसके बाद जब राजा दशरथ पानी का लौटा लेकर श्रवण के माता-पिता के पास पहुंचते हैं तो वे राजा से श्रवण के बारे में पूछते हैं।
दशरथ द्वारा श्रवण की मौत के बारे में बताने पर वह क्रोधित हो जाते हैं और हाथ में पानी की अंजली लेकर दशरथ को श्राप देते हैं कि जिस प्रकार विराज पुत्र वियोग में है इसी प्रकार वह भी पुत्र वियोग में तड़प तड़प कर मरेगा। इस मौके पर रामलीला कमेटी के सिनियर वाईस चेयरमैन निर्भय नरूला ने कहा कि हम सभी को बडेÞ-बुजुर्गों और माता पिता का आदर करना चाहिए। साथ ही हमेशा ही सत्य ही राह पर चलना चाहिए। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।