आदर्श पंजाबी कल्चरल सोसाइटी ने किया आदर्श नगर आरडब्ल्यूए की नई टीम का स्वागत
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: आदर्श पंजाबी कल्चरल सोसाइटी के द्वारा आदर्श नगर आरडब्ल्यूए की नई टीम का स्वागत पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आदर्श पंजाबी कल्चरल सोसायटी के कार्यालय पर किया गया।
आपको बतादें कि आदर्श नगर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था आदर्श पंजाबी कल्चरल सोसाइटी ने आदर्श नगर की नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए की टीम के सदस्यों का भव्य रूप में स्वागत किया। इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान राजू कोहली, सुरेन्द्र चोपड़ा चेयरमैन, महासचिव सुनील खन्ना, कोषाध्यक्ष मदन मेहरा, सन्नी पुरी, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार इन्द्रजीत सिंह, सरदार गुरजीत सिंह, इन्द्रा नगर गुरूदारे का लंगर का जत्था, इन्द्रजीत सिंह हांडा, संजय वर्मा, गुरमीत अरोडा, त्रिलोक सिंह कक्कड़, गुरदयाल छाबडा, जगमोहन सिंह कपूर, नीरज कपूर, सरदार मंजीत सिंह सोढ़ी एवं सभी सदस्य मौजूद रहे।
इस मौके पर आदर्श पंजाबी कल्चरल सोसाइटी के प्रधान राजू कोहली ने बताया कि आदर्श नगर आरडब्ल्यूए के प्रधान विजय कालरा, महासचिव राकेश जुनेजा, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, सहसचिव नितिन जैन, उपाध्यक्ष निकेश गुप्ता का स्वागत किया गया। सोसायटी के प्रधान राजू कोहली ने आरडब्ल्यूए की टीम से कहा कि आप लोग जो आदर्श नगर को आदर्श बनाने का कार्य करेगें, उसमें हम भी आपके साथ कंधे से कंधे मिलकर चलने को तैयार है, हमारी जहां पर भी जरूरत होगी, हम आपके साथ हमेशा ही खडेÞ रहेगें। इस मौके पर कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी विचार रखें।