आप प्रत्याशी चित्रा विद्यार्थी का हुआ भव्य स्वागत
नई दिल्ली/टीम एक्शन इंडिया
वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के वजीरपुर वार्ड में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी एडवोकेट चित्रा विद्यार्थी ने जोरदार तरीके से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान चित्रा विद्यार्थी का लोगों ने भव्य स्वागत किया और कहा कि चित्रा विद्यार्थी भारी मतों से विजयी होगी क्योंकि चित्रा विद्यार्थी सभी के सुख-दुख में साथ रहती है।
चित्रा विद्यार्थी का विभिन्न समाज के लोगों ने किया स्वागत: आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी एडवोकेट चित्रा विद्यार्थी का जनसंपर्क के दौरान विभिन्न समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया और लोगों ने कहा कि चित्रा भारी मतो ंसे विजयी होगी। हमारा समर्थन चित्रा विद्यार्थी के साथ है। वादे की पक्की है आम आदमी पार्टी: चित्रा विद्यार्थी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी वादे की पक्की है, जो वादे आम आदमी पार्टी ने किये थे, वह पूरे करके दिखाये है। यही कारण है कि हम जनसंपर्क के दौरान जहां पर भी जा रहे है, हमें जनता का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।
प्रत्याशी के पति प्रेम कुमार विद्यार्थी ने भी किया जनसंपर्क: चित्रा विद्यार्थी के पति प्रेम कुमार विद्यार्थी ने भी जनसंपर्क कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चित्रा विद्यार्थी का समर्थन करें। जनसंपर्क के दौरान चित्रा को मिल रहा है जनता का अपार समर्थन: आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चित्रा विद्यार्थी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जहां पर भी आप प्रत्याशी एडवोकेट चित्रा विद्यार्थी जा रही है, उन्हें जनता समर्थन करने की बात कर रही है।