मुख्यमंत्री उडनदस्ते ने राशन डिपो पर दी दबिश
जींद/टीम एक्शन इंडिया
गांव कहसून में मुख्यमंत्री उडनदस्ते ने गुरुवार को राशन डिपो पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डिपो होल्डर विभाग की विजिलेंस कमेटी द्वारा जारी वितरण सर्टिफिकेट को नहीं दिखा पाया। जिस पर टीम में शामिल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सहायक खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने डिपो होल्डर का नोटिस जारी किया है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया की सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव कहसून में राशन डिपो संचालक ओम प्रकाश राशन वितरण मे गड़बड़ करता है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें उपनिरीक्षक पवन कुमार तथा सहायक खाद्य आपूर्ति नियंत्रक बबीता ढुल को भी शामिल किया गया। टीम ने जब डिपो पर दस्तक दी तो संचालक वहीं मिला। टीम ने राशन वितरण से संबंधित रिकार्ड कब्जे में उसका स्टॉक के साथ मिलान किया गया तो रिकार्ड सही तथा स्टॉक सही पाया गया। जब डिपो संचालक से विभाग विजिलेंस कमेटी द्वारा वितरण से संबंधित सर्टिफिकेट मांगा गया तो वह दिखाने में नाकाम रहा। जिस पर टीम में शामिल सहायक खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक बबीता ढुल ने डिपो संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आगामी कार्रवाई खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अमल मे लाई जाएगी।