पांवटा की दवा कंपनी में इनकम टैक्स की रेड
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में एक दवा कंपनी में आज इनकम टैक्स ने छापामारी की है। वहीं इस छापामारी से उद्योगपतियों में हडकंप मच गया है। फि लहाल फैक्ट्री के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।बता दें पंजाब, हरियाणा और राजस्थान नंबरों की 7 गाडि?ों में 15 से 20 लोग अचानक फैक्ट्री परिसर में पहुंचे। किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। रात की शिफ्ट वाले कर्मचारी भी अंदर ही रुके हैं, जबकि सुबह की शिफ्ट में अंदर जाने वाले को बाहर रोक दिया गया है।इनकम टैक्स विभाग की इस अचानक हुई रेड की बाबत किसी को भी कानो कान खबर नहीं लगी। जानकारी तो यह भी है कि जी लैबोरेट्री ग्रुप का सोलन में एक लग्जरियस होटल भी है। बरहाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पीआर की ओर से फि लहाल कोई जानकारी अभी तक मीडिया के साथ शेयर नहीं की गई है। रिकॉर्ड में क्या कमियां पाई गई हैं और किन कारणों को लेकर के इनकम टैक्स की यह रेड हुई है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।