अनुराग के प्रयासों से और हमीरपुर की जनता के आशीर्वाद से हुई भाजपा प्रत्याशी की जीत: विनोद
विवेकानंद वशिष्ठ
हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से और हमीरपुर की जनता के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा चुनाव जीत गए हैं आशीष शर्मा की जीत के बाद मुख्यमंत्री अपने ग्रह जिला में हार गए हैं। यह बात जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने आशीष शर्मा की जीत के बाद प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं विनोद ठाकुर ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर के प्रभार क्षेत्र की हमीरपुर सीट बीजेपी ने जीती ली है।
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की जीत पर बोले जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा विशेष रूप से इस सीट पर अनुराग सिंह ठाकुर को जिम्मेदारी दे रखी थी। जिस पर वह खरा उतरे हैं और हमीरपुर सदर की सीट भाजपा के खाते में आई है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं हमीरपुर जिला को अपना गृह क्षेत्र बोलते हैं लेकिन आज उन्हें अपने क्षेत्र में ही हार का सामना करना पड़ा है सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान हमीरपुर की जनता से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी और खुलकर कहा था कि प्रदेश की यह सरकार झूठ बोलने वाली है।
झूठे वादे करने वाली है डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में इस सरकार ने मात्र झूठ बोला है और हमीरपुर जिला की जनता को ठगा है यही कारण है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलवाकर मुख्यमंत्री के उस घमंड का भी चकनाचूर किया है जिसमे वह अक्सर यह कहते थे कि हमीरपुर जिला उनका ग्रह क्षेत्र है हमीरपुर जिले का अगर विकास किसी ने किया है।
तो यह भाजपा के कार्यकाल में हुआ है पहले भी हुआ था और आगे भी होगा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमीरपुर जिला की समस्याओं को सुलझाने और समस्याओं को सरकार के पक्ष रखने के लिए आशीष शर्मा और पूरे हमीरपुर की आवाज बनाकर आगे आएंगे इस बात का उन्हें पूरा विश्वास है जिला सचिव ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सांसद अनुराग ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित तमाम पार्टी के कार्यकतार्ओं को इस जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज करने के साथ ही हिमाचल के हमीरपुर जिले में धूमल परिवार का दबदबा क़ायम रहा है तीनों सीटों पर सिर्फ अनुराग ठाकुर के जिम्मेवाली हमीरपुर सीट पर ही भाजपा को जीत मिली है।