निकाय चुनाव: 17 अप्रैल से होगा नामांकन
टीम एक्शन इंडिया/ग्रेटर नोएडा
नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव के लिए गौतमबुद्ध नगर में सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 17 अप्रैल से शुरू होकर नामांकन 24 अप्रैल तक होगा। प्रक्रिया सुबह 11 से दिन में तीन बजे तक चलेगी। नामांकन की प्रक्रिया सदर, दादरी व जेवर तहसील में होगी। तीनों तहसील में बैरीकेटिंग कर जिला निर्वाचन विभाग ने नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर पालिका परिषद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी दादरी तहसील, नगर पंचायत दनकौर व बिलासपुर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सदर तहसील व नगर पंचायत जेवर, जहांगीरपुर व रबूपुरा से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जेवर तहसील में नामांकन करेंगे। नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है लेकिन प्रत्याशी घोषित करने में पार्टी पीछे है। एक-दो सीट को छोड़कर अन्य सीट से पार्टियों के द्वारा अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। प्रत्याशी घोषित करने को लेकर पार्टियों में अभी तक मंथन ही चल रहा है। अनारक्षित श्रेणी में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य 500, नगर पालिका सदस्य के लिए 200, अध्यक्ष नगर पंचायत के लिए 250 व सदस्य नगर पंचायत के लिए नााम निर्देशन पत्र का मूल्य 100 रुपये रखा गया है। आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को नाम निर्देशन पत्र खरीदने में पचास प्रतिशत की छूट मिलेगी। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खर्च सीमा सीमा नौ लाख, सदस्य नगर पालिका के लिए दो लाख, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए ढाई लाख व सदस्य नगर पंचायत का चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी अधिकतम पचास हजार रुपये ही खर्च कर सकेगा। नामांकन के लिए तीनों तहसील में बैरीकेटिंग लगा दी गई है। साथ ही सीसीटीवी भी लगाई गई है। सुरक्षा के लिहाज से तीनों तहसील में पुलिस तैनात रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव का कहना है कि नामांकन की तैयारी पूरी हो गई है। चुनाव जुलूस निकालने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
प्रत्याशी से सिर्फ तीन लोगों को ही नामांकन में जाने की अनुमति मिलेगी।