विधायक ने उ. रेलवे के जीएम को सौंपा मांग पत्र
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने नई दिल्ली स्थित बड़ौदा हाउस में उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधुरी से मुलाकात कर सोनीपत के हजारों दैनिक रेल यात्रियों की मांगे प्रमुखता के साथ रखी। उन्होंने सोनीपत रेलवे जंक्शन से पुन: महिला स्पेशल ट्रेन, हिमालय क्वीन एक्सप्रेस ट्रेन, एस.डी.एस ट्रेन, सवारी गाड़ी के किराए को कम करना सहित दैनिक रेल यात्रियों की अन्य मांगे भी मांग पत्र के माध्यम से रेलवे जीएम को सौंप कर जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की। रेलवे जीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने रेलवे जीएम को सौंपे मांग पत्र में बताया कि सोनीपत में हजारों दैनिक रेल यात्री है, जो प्रतिदिन ट्रेन में सफर करते हैं। हजारों दैनिक रेल यात्रियो की समस्याएं बताते हुए कहा कि सोनीपत रेलवे स्टेशन से एक लेडीज स्पेशल ट्रेन बनकर चलती थी, लेकिन दिसम्बर माह से ट्रेन को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से सोनीपत से प्रतिदिन हजारों की तादाद में जाने वाली महिला यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके साथ ही सोनीपत से बनकर चलने वाली एस.डी.एस ट्रेन को भी बंद कर दिया है। इसकी वजह से यात्रियों को अन्य ट्रेनों का काफी इंतजार करना पड़ता है। जब ट्रेन आ जाती है तो उसमें यात्रियों के बैठने की बात दूर रही, खड़े होना भी मुमकिन नहीं है। महिला यात्री मजबूरीवश अपने गंतव्य तक जाती है। महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व उनकी परेशानी को देखत हुए उन्हें सुविधा मुहैया करवाने के लिए लेडिज स्पेशल ट्रेन शुरू की जाए। इसके साथ ही एस.डी.एस ट्रेन का परिचालन भी पुन: शुरू किया जाए। सवारी गाड़ी के किराये को 10 रुपये के स्थान पर अभी तक 30 रुपये लिया जा रहा है। इसे भी कम किया जाए। हरसाना रेलवे स्टेशन पर टिकट देने के लिए कर्मचारी नही है, जिसकी वजह से रेलयात्रियों को ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही। सोनीपत स्टेशन से गुरजने वाली सचखंड एक्सप्रेस, होशियापुर एक्सप्रैस, पठानकोट सुपरफास्ट ट्रेनों का सोनीपत स्टेशन पर ठहराव नहीं हो रहा।
इनका भी ठहराव किया जाए। हिमलायक्वीन एक्सप्रैस का परिचालन नहीं किया जा रहा। इसका भी परिचालन शुरू किया जाए। ट्रेनों की लेट-लतीफी को भी बंद किया जाए। इसके साथ ही रेल यात्रियों की अन्य मांगे भी प्रमुखता के साथ रखी।