बड़ी खबरहरियाणा

जिस होटल से हुई पत्थरबाजी वो भी जमींदोज, नूंह में लगातार चौथे दिन बुलडोजर एक्शन जारी

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से बुलडोजर एक्शन जारी है. चौथे दिन भी अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. आज प्रशासन ने नूंह का सहारा फैमिली होटल गिरा दिया है. बड़ी बात यह है कि इसी होटल से हिंसा के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. होटल के संचालकों पर हिंसा का आरोप है. प्रशासन का कहना है कि सहारा होटल का अवैध रूप से निर्माण किया गया था. हिंसा के दौरान बदमाशों ने इसी होटल से पत्थक बरसाए थे.

जिले के योजनाकार विनेश कुमार ने बताया है कि होटल की इमारत पूरी तरह से अवैध थी. होटल संचालकों को सरकार और विभाग की ओर से नोटिस थमाया गया था, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसलिए आज बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. इस होटल में एक रेस्तरां भी था.

बता दें कि नूंह में 8 अगस्त तक इंटरनेट पर बैन लगा दिया है. हिंसा के मामले में अब तक सौ से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुई हैं, जिसके तहत 202 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा है कि कई आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है.

नूंह हिंसा पर एक्शन में है खट्टर सरकार

  • रोहिंग्या बस्ती पर चला बुलडोजर
  • नल्हड़ इलाके में गिराए गए अवैध निर्माण
  • नूंह के एसपी वरूण सिंगला का ट्रांसफर
  • डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार का भी तबादला
  • नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करने का ऐलान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button