‘तालाबों की स्थिति को सुधारकर किया जा रहा जीर्णोद्धार’
टीम एक्शन इंडिया/चण्डीगढ़,
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गांव में तालाबों की बहुत दयनीय हालत थी, जिसे सुधार कर उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए मंजूर राशि को शत-प्रतिशत धरातल पर लगाने की व्यवस्था की गई है, जिससे गांव का सर्वांगीण विकास हो रहा है। देवेंद्र सिंह बबली ने पुण्डरी के गांव भाणा तथा करोड़ा में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश को आगे ले जाने की विशेष नीति पर कार्य किया जा रहा है। हमारी 70 प्रतिशत की आबादी गांव में बसती है, इसी के मद्देनजर गांव में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में करीब 18 हजार तालाब हैं, जिनमें से 4 हजार तालाबों को चिन्हित करके सुधारीकरण का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। इस व्यवस्था से जहां ओवर फ्लो की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं गांव में फैलने वाली गंदगी भी दूर होगी।
श्री बबली ने कहा कि गांवों का विकास तभी संभव होगा जब पंचायतें उसमें अपना सकारात्मक सहयोग देंगी। पहले जो विकास कार्य मैनुअल हुआ करते हैं, उसे अब कंम्प्यूटरीकृत किया है और ई-टेंडरिंग व्यवस्था प्रदेश में लागू की गई है। सभी कार्य आॅनलाइन तरीके से किए जा रहे हैं। इससे गांवों का विकास तय समय और गुणवत्तापरक होगा। प्रदेश की पंचायतें गांव के विकास के लिए सरकार के साथ खड़ी हैं।