राष्ट्रीय
1 जुलाई से शुरू अमरनाथ यात्रा, सामने आई बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इस साल यात्रा 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी। इसी के साथ बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से शुरू होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य सेवा (जम्मू) के निदेशक राजीव के. शर्मा द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, अमरनाथ यात्रा मातृत्व अवकाश और चिकित्सा आधार पर मंजूर अवकाश को छोड़कर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की 19 जून से सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। तीर्थयात्रियों के पहला जत्था यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले जम्मू आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना होगी।