अन्य राज्य

रेहड़ी-फड़ी वालों का समर्थन करने के विरोध में कपड़ा मार्केट रही बंद

टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)

पिछले कई दिनों से कपड़ा मार्केट एसोसिएशन और रेहड़ी-फड़ी एसोसिएशन के बीच विवाद चल रहा है। राजनीतिक संगठनों के रेहड़ी-फड़ी वालों के समर्थन में आने के बाद कपड़ा मार्केट एसोसिएशन खफा है। कपड़ा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ चंद लोग कपड़ा मार्केट को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी कभी लड़ते नहीं है, लेकिन अब हमारे हक की बात आई है तो वे जरूर लड़ेंगे। शुरूआत से कहते आए हैं कि हम रेहड़ी-फड़ी वालों के साथ खड़े हैं। व्यापारी रेहड़ी-फड़ी वालों से अपील कर रहे हैं कि वे एलआइसी के पास अपना काम शुरू करें। अगर कोई दिक्कत आती है तो वे उनके साथ खड़े हैं।

वहीं, रेहड़ी-फड़ी वालों का समर्थन करने वाले राजनेताओं के बारे में कपड़ा व्यापारियों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके प्रति कोई हमदर्दी रखे हुए हैं। राजनेता अपनी राजनीति चमका कर जा रहे हैं, क्या उन्हें व्यापारियों की रोजी-रोटी दिखाई नहीं दे रही। व्यापारियों ने कहा कि अगर कोई रेहड़ी-फड़ी वालों से अवैध वसूली करता है तो उन्हें बताए, वे उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

उधर, पार्किंग की इस जमीन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मोड पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की मंजूरी दे दी है। सरकार द्वारा फड़ी मार्केट बनाने के प्रस्ताव को नकारने के बाद नगर निगम कमिश्नर ने भी टाउन वेडिंग कमेटी गठित करने के निर्देश जारी किए हैं। कपड़ा व्यापारियों ने सीएम द्वारा पार्किंग की मंजूरी देने पर आभार जताया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से रेहड़ी-फड़ी संचालक धरने पर बैठे हैं। जजपा नेता विवेक चौधरी पहले दिन से ही उनका समर्थन कर रहे हैं। यही नहीं, जजपा नेता कुलदीप मुलतानी भी कल रात समर्थन करने पहुंचे। इससे पहले आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा, नगर निगम मेयर शक्ति रानी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, वीरेश शांडिल्य समेत कई राजनीतिक संगठन रेहड़ी-फड़ी वालों का समर्थन कर चुके हैं। लेकिन अभी तक इस मामले का कोई हल नहीं निकला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button