
हिमाचल प्रदेश
दवाडा में 3 किलो अफीम के साथ धराया शख्स, जांच जारी
मंडी। एनटीएफ नारकोटिक्स कुल्लू की टीम (NTF Narcotics Team Kullu) ने गश्त के दौरान दवाडा में एक व्यक्ति को तीन किलो अफीम (Opium) के साथ दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई है। जानकारी के अनुसार टीम दवाडा में हणोगी मंदिर के पास गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब तीन किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान जवाहर लाल 51 निवासी गांव तांदला डाकघर काईस तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। टीम में हवलदार विजय कुमार, कांस्टेबल अतुल कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल नितेश कुमार शामिल रहे। उधर, एनटीएफ कुल्लू के डीएसपी हेम राज वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।