हिमाचल प्रदेश

बिल्डिंग में लगी आग, पार्क की गई लगभग 6 बाईकें जली

टीम एक्शन इंडिया/परवाणू/विमल ग्रोवर
परवाणू के निकटवर्ती टकसाल पंचायत के गांव अम्बोटा में बीती रात एक बिल्डिंग में आग लगने से वहां पार्क की गयी लगभग 6 बाईकें जल गयी। आगजनी के दौरान वहां रह रहे लोगो ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई, जिसमे उन्हें चोटे आई है। जानकारी के अनुसार भवन के मालिक श्याम लाल ठाकुर ने बताया की वह गांव अंबोटा डाकघर टकसाल, थाना परवाणू, तहसील कसौली जिला का निवासी है।सडक के साथ उसका एक तीन मंजिला भवन है जिसमें यहाँ रहने वाले अधिकांश लोग परवाणू क्षेत्र के उद्योगों में काम करने वाले कामगार है। उन्होंने बताया की इस भवन की बीच वाली मंजिल गांव टकसाल को जाने वाली सडक के साथ लगती है। इस भवन में किराए पर रहने वाले कामगारों द्वारा अपने मोटरसाइकिल इत्यादि इस भवन की मंजिल के साथ सडक पर ही पार्क किए जाते है। बीती रात सडक के साथ लगती इस भवन की बीच वाली व ऊपर वाली तीसरी मंजिल की गैलरी तथा यहां पर पार्क किए गए करीब 5 से 6 मोटरसाइकिलों में किन्ही अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस भवन के किराएदारों ने भवन के समीप खड़े पानी के टेंकर से पानी डालकर आग पर काबू पाया।

इस दौरान इस भवन की सबसे ऊपर वाली तीसरी मंजिल में रह रहे कुछ लोगों ने आग के डर की वजह से तीसरी मंजिल से नीचे छलांगें लगा दी। जिस कारण इन्हें गंभीर चोटें आईं है। इन्हे ईलाज हेतू ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रघुए मीरा व तान्या को इंडस अस्पताल मोहाली व प्रीतम आयु करीब 07 वर्ष को गर्वनमैंट मैडीकल कालेज सैक्टर 32 चंडीगढ़ के लिए रैफ र कर दिया गया।तनुज व सलोनी ईएसआई अस्पताल परवाणू में उपचाराधीन हैं। बता दें आग से हुए नुकसान का आंकलन अभी तक नहीं हुआ है आग से भवन में लगे करीब 7 बिजली के मीटर व वायरिंग इत्यादि भी जल गई है। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया की परवाणू पुलिस के पास उपरोक्त मामला आया है, जिसकी अभी जांच की जा रही है। हमारे जांच अधिकारी द्वारा मौक़े का निरिक्षण कर वहां मौजूद लोगों के ब्यान दर्ज किये जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button