
बलविंद्र चंद बने गुरू रविदास महासभा हरोली ब्लॉक के प्रधान
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
श्री गुरु रविदास मंदिर नंगल खुर्द में रविवार को हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा हरोली ब्लॉक का चुनाव करवाया गया। जिसमें बलविंदर चंद को सर्वसम्मति प्रधान चुना गया। भारी बारिश के बावजूद चुनाव में नगडोली से लेकर गोंदपुर से लोगों ने हिस्सा लिया। प्रधान के अलावा मुख्य संरक्षक सरदार मंजीत सिंह, सीनियर प्रधान कुलदीप कुमारी, उपप्रधान अश्वनी भारद्वाज, महासचिव जरनैल सिंह, ज्वाइंट सचिव सतपाल, कोषाध्यक्ष हैप्पी, मुख्य सलाहकार जीत कौर, सलाहकार अनिल कुमार, डेलीगेट सुरजीत सिंह, नरेश कुमार, लक्की, दर्शन सिंह, दविंदर सिंह, कश्मीरी लाल, बीरबल, हरीश भारद्वाज, बृजपाल, मदन लाल, तरसेम सहोता व नरिंदर कुमार को चुना गया। इस अवसर पर शाम कुमार, परविंदर कुमार, अमरजीत सिंह, राम आसरा, दर्शन सिंह, धनी राम, हरमेश, सौरव, हर्ष, रिंकू, सोनू, अनुराग, सुच्चा सिंह व धर्मपाल रहे।