हिमाचल प्रदेश
बारिश के बीच शिमला-कालका रेल पटरी से उतरी, सभी सुरक्षित
सोलन। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर शिमला से कालका जा रही रेल मोटर कार पटरी से उतर गई। घटना रेलवे स्टेशन कोटी-गुम्मन रेलवे स्टेशन की है। रेल मोटर कार के पटरी से उतर जाने के बाद से सभी ट्रेनें देरी से चल रही है। रेल मोटर कार में 14 लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि जैसे ही रेल मोटर कार पटरी से उतरी वैसे ही चालक ने ब्रेक लगा दी। इससे एक बड़ा हादसा होने से भी टला है। घटना शाम करीब 04:45 बजे घटी। इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई है।