हिमाचल प्रदेश

मंडी: पुलिस से पंगा भारी पड़ा ABVP कार्यकर्ताओं को, भिड़ंत के बादे पहुंचे थाने

मंडी। यहां के वल्लभ डिग्री कॉलेज मंडी (Mandi) में शनिवार को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब प्रिंसिपल को घेरने के मकसद से आए ABVP के कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ (ABVP members clash with police) गए। ABVP के कार्यकर्ता प्रिंसिपल को घेरकर उन्हें गेट के पास ही ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन प्रिंसिपल ने पहले ही पुलिस बुला रखी थी। नतीजतन उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई।

पुलिस ने ABVP के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले गए। इस दौरान पुलिस ने कुछ पर हल्का बलप्रयोग भी किया और उन्हें थप्पड़ भी लगाए।मीडिया को वक्तव्य दे रहे ABVP के विभाग संयोजक विशाल ठाकुर के साथ खड़ी दो कार्यकर्ताओं को भी पुलिस पकड़कर थाने ले गई। विशाल ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने उनके खिलाफ जो कार्रवाई की वो उचित नहीं थी।

पुलिस व कालेज प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। यदि यही रवैया चलता रहा तो फिर ABVP उग्र प्रदर्शन करेगी। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि 10-12 छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिए गए छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी। सभी को समझा-बुझाकर मामला शांत करवा दिया गया है। इस संदर्भ में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button