धर्मशाला: फुटबॉल स्टेडियम को लेकर सुधीर शर्मा ने खड़े किए सवाल, लिखी सीएम को चिट्ठी
धर्मशाला। धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने यहां बन रहे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम (International Football Stadium in Dharamshala) के निर्माण कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके निर्माण कार्य पर सवाल खड़े करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) को पत्र लिखा है। उन्होंने इसकी जांच विजिलेंस (Vigilance Enquiry) से करवाने की मांग की है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में फुटबॉल स्टेडियम के लिए उनकी सरकार में जगह का चयन किया गया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसका स्थान बदल दिया। इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्टेडियम नियमों के तहत नहीं बनाया जा रहा है। इसे लेकर भी फुटबॉल एसोसिएशन सहित अन्य लोग सवाल खड़े कर कर रहे हैं। स्टेडियम का निर्माण अंतरराष्ट्रीय स्तर के नियमों के तहत नहीं किया जा रहा है। इसकी लंबाई और चौड़ाई भी नियमों के तहत नहीं है। मापदंडों के तहत ये स्टेडियम नही बन रहा है। स्टेडियम जहां बन रहा है, वह खड्ड का इलाका है। वहां पर फ्लड आने का खतरा बना रहता है। उन्होंने पूछा है कि इस स्टेडियम को बनाने में जल्दबाजी क्यों की गई? साथ ही इसमें बरती जा रहीं अनियमितताओं की जांच करवाने की मांग की गई है।