शिक्षा से कोई भी वंचित न रहे: राजीव जैन
टीम एक्श इंडिया/सोनीपत
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और जीवन में कोई बाधा आए तो समाज का आशीर्वाद सभी बाधाओं से पार करवाता है। हम सबका कर्तव्य है कि शिक्षा से कोई भी वंचित न रहे, तभी समाज का संगठन मजबूत होगा। राजीव जैन रविवार को वीर बंदा बहादुर धर्मशाला में वैश्विक सनातन वैष्णव बैरागी सेवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के बाद भी उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित कर रहे थे।
सम्मानित होने वालों में रऊट अमित स्वामी, ऌउर सुरेंद्र स्वामी, निदेशक राकेश स्वामी, वंशिका भोला बैरागी, गोपीचंद स्वामी तीरंदाज शामिल रहे। संगठन के अध्यक्ष नरेश कुमार ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए राजीव जैन का लगभग 2 करोड़ की लागत से वीर बंदा बहादुर के नाम पर सामुदायिक भवन बनवाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि गरीब समाज को इतना बड़ा स्थान उपलब्ध करवाना महानता है। राजीव जैन ने बताया कि पाँच वर्ष के दौरान समाज के सभी वर्गों के लिए सामुदायिक भवन बनवा कर उपलब्ध करवाये ताकि अपने समाज की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान की रणनीति बना सके। कार्यक्रम में पी आर स्वामी, ब्रह्मपाल वैष्णव, पवन स्वामी, अंग्रेज स्वामी, रामभजन स्वामी, भीम स्वामी, जगदीश बैरागी, रामफल बैरागी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।