हरियाणा

तट बांध टूटने पर देर रात से बचाव कार्यों में जुटी पुलिस की टीमें

करनाल/टीम एक्शन इंडिया
बीती रात करनाल के इन्द्री खंड के गांव गढ़पूर टापू में यमुना का तट बांध टूट गया, जिससे वहां आसपास के काफी क्षेत्र में पानी भर गया। यह सूचना मिलते ही उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन द्वारा गांव गढ़पूर में पहुंचकर टूटे बांध की स्थिति का जायजा लिया गया। जलभराव के कारण कई लोग उसके बीच में फंस गये, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कई टीमों का गठन कर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसमें प्रबंधक थाना इन्द्री उप निरीक्षक कृष्ण कुमार और इन्चार्ज पुलिस चौंकी ब्याना उप निरीक्षक धर्मपाल की टीमों द्वारा करीब 20 से भी ज्यादा पानी के बीच में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

इनमें 5 बच्चे, एक महिला व करीब 15 व्यक्ति शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात गढ़पूर टापू में यमुना के तट बांध के टूटने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही उनके द्वारा पुलिस की कई टीमों को बचाव कार्यों में लगा दिया गया। राहत एवं बचाव कार्य को तेज गति से करने के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों की भी सहायता ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पानी का बहाव काफी ज्यादा है, जिस पर नियंत्रण पाने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है और इसके लिए उपायुक्त द्वारा आर्मी को भी मदद के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों में हुई भारी वर्षा और तटबांध टूटने से जो बाढ़ के हालात पैदा हुए हैं, वह गंभीर है। बचाव कार्यों में लगी टीमों द्वारा लगातार जलभराव में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक इन्द्री व प्रबंधक थाना इन्द्री और ब्याना चौंकी इन्चार्ज को आदेश दिए कि वे इस क्षेत्र के सभी गांव के सरपंचों व अन्य लोगों से संपर्क बनाए रखें। यदि उन्हें या उनके आसपास किसी को कोई परेशानी है तो उसे तुरंत सहायता उपलब्ध करवाएं। उन्होंनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति घबराए नहीं। यदि किसी को खाद्य सामग्रीए मैडिकल या अन्य किसी सहायता की आवश्यकता है तो तुरंत पुलिस प्रशासन का इसकी सूचना दें, ताकि प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद शीघ्र अति शीघ्र उन तक पहुंचाई जा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button