डीसी से मिला प्रभावित लोगों का दल
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
सिरमौर जिला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश भले ही गुरुवार को कुछ कम हुई परंतु सिरमौर जिला के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के नुकसान के परिणाम देर समय से सामने आ रहे हैं। नाहन क्षेत्र के ग्राम खादरबाग, मालोंवाला में नेशनल हाईवे-707 मारकंडा पुल के समीप भारी बारिश के कारण हनीफ मोहम्मद, नादिर मोहम्मद, अरशद खान रमजान एयाकूब अली असलम आदि के घर की जमीन खिसकने से मकानों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है।
प्रभावित लोगों ने इस सिलसिले में नाहन के विधायक अजय सोलंकी के माध्यम से जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की गई है। ग्राम पंचायत बनकला की बैठक में प्रधान रजनी देवी की अध्यक्षता में भी इस सिलसिले में प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है जिसमें कहा गया है कि नेशनल हाईवे-707 मारकंडा पुल के समीप भारी बारिश के कारण अनीश मोहम्मद, नादिर मोहम्मद, अरशद खान, रमजान याकूब अली असलम आदि की जमीन खिसक गई है जिससे मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इस सिलसिले में पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। स्थानीय पंचायत प्रधान रजनी देवी ने बताया कि गांव खादरबाग, मालोवाला निवासी स्थानीय लोगों के मकानों को जो नुकसान हुआ है तथा इस मलबे की वजह से तीन से चार मकान गिर गए हैं ऐसे में तुरंत संबंधित क्षेत्र में सुरक्षा दीवार तैयार की जाए। स्थानीय लोगों ने उचित मुआवजे की भी मांग जिला प्रशासन से स्थानीय विधायक अजय सोलंकी के माध्यम से की है। बनकला की प्रधान रजनी देवी ने बताया कि खादरबाग मालोंवाला मारकंडा पुल के समीप कादर खान के मकान की जमीन भी खिसक गई है। रजनी देवी ने बताया कि इस सिलसिले में भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर खादर बाग मालोंवाला नेशनल हाईवे 707 मारकंडा पुल के समीप कादर खान के घर की जमीन भारी बारिश के कारण खिसक गई है।
जिससे मकान को नुकसान हुआ है। ऐसे में ग्राम पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से जिला प्रशासन से मांग की गई है कि तुरंत इन मकानों की सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण किया जाए। उधर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि इन दोनों ही मामलों को जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है तथा उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।