विधायक ने क्षेत्र में भारी वर्षा से हुए नुकसान का लिया जायजा
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद नुक्सान को लेकर विधायक विनय कुमार ने क्षेत्र का दौरा किया। विधायक के द्वारा थाना कसौगा श्री रेणुका जी हरिपुरधार रोड व समस्त उन क्षेत्रों का भी द्रुत दौरा किया गया जहां-जहां भारी नुक्सान हुए हैं। विधायक विनय कुमार ने मौके पर ही जाकर लोगों के दुख-दर्द को साझा भी किया और उन्हें हर संभव सहायता दिए जाने के लिए आश्वस्त भी किया। विधायक विनय कुमार ने तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी तरह के हुए नुक्सान के आकलन करने में देरी और कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा मुसीबत की इस घड़ी में राजनीति करने वालों को बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा यह ऐसा समय है जिसमें राजनीति छोड़ मानवता की सेवा करने के लिए मिलजुल कर साथ आना चाहिए। साथ ही विधायक विनय कुमार ने लोगों से एक बार फि र अपील करते हुए कहा की आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर जाएं। नदी और नालों के आसपास जिनके घर हैं वह इस वर्षा ऋ तु के दौरान सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।