
वीरेंद्र को मिली जिला मंडी की कमान
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
जिला मंडी ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की मीटिंग पाल ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल नलसर में हुई। इस बैठक में जिला मंडी ड्राइविंग स्कूल मालिकों ने भाग लिया और नई एसोसिएशन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इन चुनावों में वीरेंद्र सिंह को प्रधान, उप प्रधान नवीन कुमार, सडक सुरक्षा प्रधान दीपक कुमार, कैसियर व रोड सेफ्टी उपाध्यक्ष पाल सिंह, महासचिव रोड सेफ्टी संजय कुमार, सचिव रोड सेफ्टी योगराज, नेरचौक जोन रोड सेफ्टी का रमन शर्मा, मीडिया प्रभारी संजीव शर्मा, भूपेंदर शर्मा को धर्मपुर जॉन का प्रधान नियुक्त किया गया। जो प्रधान राकेश कुमार जिला मंडी का कार्यभार संभालते थे उनको हिमाचल ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, संयुक्त सचिव विजय राणा, कोषाध्यक्ष प्रवीण गौतम के द्वारा हिमाचल ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन में नए पद से नवाजा गया उनकी अध्यक्षता में इस मीटिंग को आयोजित किया गया।