दिलबाग सिंह व स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन संस्था के विद्यार्थियों ने गौ माता की सेवा की
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
हिंदी प्रवक्ता दिलबाग सिंह व स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन संस्था के विद्यार्थियों ने गौशाला में चारा डाला व गौ माता की सेवा की। जटवाड़ा गौशाला की शाखा कामी रोड पर स्थित गौशाला में सर्वप्रथम गणित प्रवक्ता संजय कुमार, स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन संस्था के विद्यार्थियों के साथ हिंदी प्राध्यापक दिलबाग सिंह ने पांच बोरी चारा डाला। उसके उपरांत बीमार गायों के बाड़े में जाकर सभी ने शाम का चारा खोरों से निकाला, फर्श पर पड़े गोबर को उठाया, बाड़े में झाड़ू लगाकर सफाई की। सभी गौमाताओं पर खुरा फेरा, सब गौमाताओं को पानी पिलाया । फिर उनके लिए चारा डाला हमारा मुख्य धैय है कि हम इस प्रकार के कार्य करते रहेंगे ।हम यह कार्य स्कूल की छुट्टी के दिन करते हैं । जिससे कि हमारे मन को संतुष्टि मिलता है। गौ माता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर विद्यार्थी लक्ष्य, आशीष खान, चांदनी, सोनू, संजीव दिलबाग सिंह समाजसेवी, संजय कुमार प्राध्यापक उपस्थित रहे।