हिमाचल प्रदेश

पांच घंटे बिजली गुल व दो बसे बंद, पूर्व अध्यक्ष मेलाराम ने जताया रोष

एसपी जैरथ
नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में प्रदेश मे सुखविंदर सुक्खू सरकार के सत्ता में आने के बाद विद्युत विभाग के अधिशासी व सहायक अभियंता कार्यालय बंद किए जाने के बाद अब परिवहन निगम की 2 बसों को भी बंद किया जा चुका है। संगड़ाह से कशलोगए टिकरीए अरट व दोसडका आदि स्थानों पर जाने वाली निगम की लोकल बस को जहां पिछले साल बंद किया जा चुका है।

वहीं गत माह से संगड़ाह.राजगढ़ बस भी बंद हो चुकी है। पंचायत समिति संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा व राजेश शर्मा, ऋ तु, बबलू, अनिल व सुरेश कुमार आदि क्षेत्रवासियों ने करीब 4 दर्जन गांवों को यातायात सेवा मुहैया कराने वाली उक्त बसें तथा विद्युत विभाग के अधिशासी व सहायक अभियंता कार्यालय बंद करने के लिए प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग के प्रति रोष जताया।

गौरतलब है किए करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में पहले ही बसों की भारी कमी होने व 2 बसें बंद होने से लोग बिना टेक्सी परमिट वाले तथा भारवाहक वाहनों में यात्रा करने पर मजबूर हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता मेला राम शर्मा ने क्षेत्र में दर्जन भर संस्थान व 2 बसें बंद करने पर चुप्पी साधने के लिए स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की भी निंदा की।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन सुरेन्द्र राजपूत तथा अड्डा प्रभारी राजगढ़ राजेन्द्र के अनुसार बसों की कमी के चलते संगड़ाह-राजगढ़ बस को कुछ समय के लिए बंद किया है। अड्डा प्रभारी ददाहू बलीराम शर्मा ने कहा कि संगड़ाह की लोकल को फि र से चलाने के आदेश अभी नहीं मिले हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button