निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
खेमचंद शास्त्री
मंडी: हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा दिल्ली द्वारा आयोजित निरूशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन दुगार्पुर, मंडी में किया गया। इस जांच शिविर में दूर-दूर के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग अपनी आंखों की जांच करवाने हेतु दुगार्पुर पहुंचे। शिविर प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक पालमपुर रोटरी आई फाऊंडेशन, मारंडा, पालमपुर के अनुभवी डॉक्टरों की टीम के तत्वावधान में हुआए जिसमें लगभग 750 रोगियों ने अपनी आंखों की जांच के लिए पंजीकरण करवाया। जिनमें से मोतियाबिंद से पीड़ित 60 से अधिक रोगियों को आॅपरेशन की सलाह दी गई।
जिन मरीजों को मोतियाबिंद रोग से ग्रसित पाया गया उन्हें आॅपरेशन हेतु मेला मल सूद रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा, पालमपुर के लिए रेफर किया गया और सभी मरीजों को सभा की ओर से मुफ्त दवाइयां दी गई। जिन मरीजों को डॉक्टरों द्वारा चश्मा लगाने की सलाह दी गई, उनमें से सभा द्वारा अति गरीब लोगों को चश्मे भी निरूशुल्क दिए गए।
डॉक्टरों द्वारा जिन मरीजों को आॅपरेशन करवाने की सलाह उन सभी को दोपहर 3 बजे के बाद सभा द्वारा दो बसों में निरूशुल्क मेलामल सूद रोटरी आई हॉस्पिटल, मारंडा, पालमपुर ले जाकर दाखिल किया गया जहां पर उन्हें निरूशुल्क खाना एवं अन्य सुविधाओं के साथ उनका मोतियाबिंद का लेंस सहित आॅपरेशन 9 जून को निरूशुल्क किया जाएगा।
आॅपरेशन के पश्चात 10 जून को सभी मरीजों की जांच के पश्चात छुट्टी दी जाएगी। तत्पश्चात सभी मरीजों को बसों द्वारा शिविर स्थल दुगार्पुर में निरूशुल्क छोड़ा जाएगा। सभा के अध्यक्ष केआर वर्मा ने बताया कि सभा इस प्रकार के पहले भी 46 नि:शुल्क नेत्र शिविर मंडी के दूरदराज के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कर चुकी है।