घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में हुई 200 रुपए की कटौती: अमित
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
केंद्र सरकार के द्वारा देश भर में महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर उन्हें नया उपहार दिया गया है। घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की गई है जिससे अब देश भर में करोड़ों महिलाओं को इसका फ ायदा मिलेगा। ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा जो उज्ज्वला योजना चलाई गई है उसमें भी अब 200 रुपए अतिरिक्त की कटौती महिलाओं को दी गई है। ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने बताया कि केंद्र सरकार का यह तोहफा महिलाओं के लिए है। ताकि महिलाएं रक्षाबंधन के अवसर पर यह तोहफ ा पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सके। वही प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी अमित सूद ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो उज्ज्वला योजना भी शुरू की गई थी।
जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में 1 लाख 36 हजार निशुल्क घरेलू कनेक्शन प्रदान किए गए। वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार की गृहणी सुविधा योजना के माध्यम से भी 3 लाख 23 हजार महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर प्रदान किए गए थे। अब घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में केंद्र सरकार के द्वारा 200 रुपए की कटौती की गई है। जिससे दिल्ली में अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटकर 903 रुपए हो गए हैं जो पहले 1103 रुपए थे। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी अब 200 रुपए की कटौती की गई है और जिन महिलाओं के पास उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर है। उन्हें अब सिलेंडर भरने के लिए 400 रुपए कम अदा करने होंगे। वही गैस सिलेंडर की नई कीमत 30 अगस्त से लागू हो गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने अब 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटने की भी योजना तैयार की है। उज्ज्वला योजनाके लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 700 रुपए में मिलेगा। अमित सूद ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत देश में अब तक 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा कनेक्शन बांटे गए हैं। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष में कुल 6100 करोड रुपए खर्च किए गए हैं और यह सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।
मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने बताया कि उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में केंद्र सरकार ने 8 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने के लिए 12800 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं योजना के दूसरे चरण में अब 2500 करोड रुपए खर्च किए गए हैं।