बड़ी खबरहरियाणा

नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान, कहा- दंगे के पीछे कांग्रेसी विधायकों का हाथ, जांच में होगा दूध का दूध-पानी का पानी

करनाल: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर अब सियासी जंग तेज हो गई है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के बाद अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी नूंह हिंसा के कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम खट्टर ने कहा है कि नूंह हिंसा में कांग्रेसी विधायकों का हाथ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जांच के दौरान दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.

नूंह हिंसा को लेकर फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में विधायक मामन खान को गुरुवार को थाने में पूछताछ के संबंध में पेश होने के लिए कहा गया था. लेकिन कांग्रेस विधायक थाने में पेश नहीं हुए. इसी सवाल पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. सीएम ने कहा कि यह काम पुलिस का है. अगर मामन खान पुलिस के पास जाते तो पुलिस उनसे कोई जानकारी लेती, लेकिन अब यह पुलिस ही देखेगी कि आगे क्या करना है.

हमने सदन में भी यही कहा है कि इस मामले के पीछे कांग्रेस का हाथ है. प्रत्यक्ष रूप से भी इसी बात को दोहरा रहे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस और हमारी जांच एजेंसियां लगी हुई हैं. जांच में पूरा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. मनोहर लाल, मुख्यमंत्री हरियाणा

आपको बता दें कि नूंह हिंसा के मामले में पुलिस ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया है. आज उन्हें थाने में पेश होना था लेकिन नहीं हुए. पुलिस SIT नूंह पुलिस लाइन में कांग्रेस विधायक मामन खान के आने का इंतजार करती रही लेकिन वो नहीं आए. बाद में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी तबीयत खराब है इसलिए पेश होने के लिए अभी और समय चाहिए. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को वायरल बुखार होने की बात कही है. 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button