पांच दिवसीय अंडर-19 गर्ल्स नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन
टीम एक्शन इंडिया/ कसौली/ विशाल
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल किप्स सनवारा में सीबीएसई की पाँच दिवसीय अंडर-19 गर्ल्स नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता के पाँचवें और अंतिम दिन खेले गए सेमीफ ाइनल मैचों में विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा, उत्तरप्रदेश ने निसान अकादमी मुक्तसर को 3-1 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया। अन्य सेमीफ ाइनल मैच में मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे ने सेंट्रल एकेडमी एसएस स्कूल राजस्थान को 3-0 हराकर फ ाइनल में प्रवेश किया।
फइनल मैच विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा, उत्तरप्रदेश और मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे, महाराष्ट्र के बीच खेला गया जिसमें मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे, महाराष्ट्र ने विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा, उत्तरप्रदेश को 3-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में भू-वैज्ञानिक और लेखक के. सिद्धार्थ बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने खेलों का आनंद उठाया तथा खिलाडि?ों को प्रोत्साहित भी किया। अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया तथा द्वितीय रनर-अप रही टीमों सेंट्रल एकेडमी एसएस स्कूल, राजस्थान और निसान अकादमी मुक्तसर, पंजाब को भी पुरस्कृत किया गया।