पावंटा में भाजयु मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग रखा गया
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग शिव मन्दिर धर्मशाला बद्रीपुर में युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में रखा गया। सम्मेलन में विधायक व पूर्व ऊर्जा मन्त्री सुखराम चौधरी व मण्डल महामंत्री हितेंद्र कुमार, दिनेश चौधरी, तरणजीत सिंह गिल, सुखविंदर चौधरी, नितिन शर्मा, मेहराज काश्मी, अविनाश झाबा, हेमराज चौधरी, सोनू चौधरी, पवन पटयाल, हितेंद्र चौधरी, सोमनाथ चौधरी तथा मोर्चे के पदाधिकारी व मुख्य कार्यकर्ता समलित हुए। सम्मेलन में नमो ऐप व केन्द्र की अन्य योजनाओं बारे विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। सुखराम चौधरी ने युवाओं से अपने बूथ को मजबूत करने बारे चर्चा की और युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ कि हड़ी कहा और आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर वक्ताओं द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। चरणजीत चौधरी ने शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि युवा मोर्चा को आगामी चुनाव में जो भी कार्यक्रम मिलेगा व उसने बढ़चढ़ कर भाग लेगा और लोकसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।