Select Page

कैंटर से केमिकल गिरने से हाईवे पर बनी रपटन से वाहन चालकों को हुई परेशानी

कैंटर से केमिकल गिरने से हाईवे पर बनी रपटन से वाहन चालकों को हुई परेशानी

गन्नौर/टीम एक्शन इंडिया
नेशनल हाईवे 44 पर गन्नौर फ्लाईओवर के पास देर रात एक कैंटर से केमिकल रिसाव के कारण हाईवे पर गिरने से फिसलन बन गई। जिस कारण वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ा। दुपहिया वाहन चालक जीटी रोड पर फिसलने के कारण चोटिल हो गए। इसके अलावा चार पहिया वाहनों का संतुलन बिगड़ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की गाड़ी को सफाई के लिए बुलाया और कैमिकल को साफ करने का प्रयास किया। उस दौरान पुलिस ने सभी वाहनों को धीरे-धीरे निकाला। काफी प्रयास के बाद दमकल विभाग की टीम ने सफाई करके फिसलन केमिकल को साफ किया। उसके बाद वाहन चालकों को राहत मिली और वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ। नेशनल हाईवे 44 पर गन्नौर फ्लाईओवर के पास से देर रात एक कैंटर से केमिकल गिरने की वजह से हाईवे पर तेल फैल गया काफी मात्रा में हाईवे पर केमिकल फैलने के कारण हाईवे पर लोगों का चलना दूभर हो गया। देखते ही देखते दुपहिया वाहन फिसल कर गिर गया और कैंटर चालक की भी गाड़ी अनबैलेंस हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। वही केमिकल के कारण गाड़ियां फिसलने लगे पुलिस ने गाड़ियों का रूट भी डायवर्ट किया । प्रशासन ने दमकल की गाड़ी के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे से केमिकल को साफ कराया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। देर रात की हुई घटना के बाद अगर पुलिस सर्तकता नही दिखाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जल्दी ही वाहनों का आवागमन सुचारू करवाया : थाना प्रभारी

  • बड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को जब हाईवे पर केमिकल गिरने की सूचना मिली तो उसी दौरान मौके पर एचसी राजेश पहुंचे और मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी को बुलाने के साथ केमिकल को साफ करवाया। इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई ।

Advertisement

Advertisement