अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
श्याम कुल्वी
कुल्लू : अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर कुल्लू कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मानवीय कल्याण संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के डॉक्टर वैद्य और डॉ अशोक कुमार एजीम मलाना पॉवर कंपनी मानवीय कल्याण संस्था के निदेशक दीपक शर्मा एवं बोर्ड के सदस्य ईश्वर कटोच भी मौजूद रहे।
कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक निदेशक सुरेश कुमार ने सभी का टोपी और शाल से इनका स्वागत किया। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के डॉक्टर वैद्य ने बच्चों को तम्बाकू के कुप्रभाव व उसके बच्चों को होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया और बच्चों के मन में उठ रहे तरह तरह के प्रश्नों का भी उन्होंने उत्तर दिया। उन्होंने सभी बच्चों से एक विशेष अपील की आप भी नशे से दूर रहें। मलाणा पावर कंपनी के एजीएम अशोक कुमार ने तंबाकू निषेध दिवस पर स्कूल द्वारा की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इनाम दिए।