जिला सिरमौर में आग बरसाने लगे सूर्य देव
एसपी जैरथ
नाहन :जिला सिरमौर में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है जहां तापमान में एकाएक वृद्धि के बाद लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हुआ है तो वहीं भारी गर्मी का प्रकोप इस कदर है कि जिला प्रशासन ने स्कूलों में भी छुट्टियों का ऐलान किया है। जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत बड़ाणा के गांव किलोड़ में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां गर्मी से जमीन फटने लगी है।
हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी की बात की जाए तो पांवटा साहिब का क्षेत्र सबसे आगे रहता है। यह मामला भी पांवटा साहिब की एक ग्राम पंचायत भड़ाना के गांव की किलोड का है जहां भारी गर्मी से जमीन फट गई है। यहां पर गर्मी के चलते सीमेंट सडक का एक हिस्सा जमीन से ऊपर आ गया और इसे देखकर ऐसा लगा मानों धरती फट गई हो। जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के पांवटा साहिब की यह घटना है।
इसके वीडियो भी सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर बसी पंचायत बड़ाणा के गांव किलोड़ में सडक फटने की यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों की माने तो माना जा रहा है कि गर्मी की वजह से जमीन फटी है। वह बताते हैं कि देश के दूसरे इलाकों में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। इसलिए जमीन फटने के पीछे आ तपकी वजह गर्मी को ही माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यहां पर भारी गर्मी पड़ रही है। सिरमौर में पांवटा और कालाअंब सहित अन्य इलाकों में इंडस्ट्रियल एरिया होने के चलते भयंकर गर्मी पड़ रही है और इन दोनों क्षेत्रों का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। सिरमौर के धौला कुआं में 42 डिग्री पारा दर्ज किया गया। इसी तरह नाहन में 40 डिग्री तापमान रहा।
एसमल-04