हरियाणा

हर दर पर लगाई गुहार नहीं हुई सुनवाई

पुराने बस अड्डे पर स्थित गुरूद्वारे के साथ से गुजर रहे नाले की मरम्मत के लिए प्रशासन नहीं आया आगे

समालखा( कुलदीप राठी )
पुराने बस अड्डे पर गुरूद्वारे के साथ से गुजर रहे नाले की मरम्मत, सफाई को लेकर हर दर पर गुहार लगाने के बावजूद भी सुनवाई नहीं होने पर गुरूद्वारा प्रधान द्वारा स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से नाले की मरम्मत कराने के साथ ही उसने स्लैब से ढका जा रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के बाद उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि पुराने बस अड्डे पर दिल्ली लेन की तरफ गुरूद्वारा श्री गुरू गोविंद सिंह दरबार साहिब है। इसके साथ ही गुरूद्वारे की दीवार के साथ ही गंदे पानी की निकासी के लिए नाला गुजर रहा है। लेकिन नाले की सफाई नहीं होने के कारण गंदगी और बदबू के चलते गुरूद्वारे में आने वाली संगत व साथ लगते दुकानदारों को परेशानी होती है। कई बार तो गंदा पानी ओवर फ्लो होकर बाहर आ जाता है।
इससे समस्या और बढ़ जाती है। इसके साथ ही उक्त गुरूद्वारा के साथ लगते कुछ दुकानदारों द्वारा खाद्य सामान बनाया जाता है और गंदे पानी को इसी नाले में बहा दिया जाता है। इसके चलते भी बदबू काफी रहती है और नाला भी जाम रहता है। गुरुद्वारा प्रधान गोपालदास सहित मनु, शशिभूषण, सर्वजीत कौर, राजकुमार छौक्कर, शरणजीत, संदीप, मोनू आदि ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि वो पिछले कई वर्षों से नाले की समस्या से परेशान है। वो हर दर पर जाकर गुहार लगा चुके हैं चाहे वो सांसद हो, नगरपालिका, सीएम विंडो हो।
उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने नगरपालिका प्रधान और अपने वार्ड की पार्षद को भी समस्या से अवगत कराया था। लेकिन समस्या हल नहीं होने पर गुरूद्वारा प्रबंधन और दुकानदारों ने आपसी सहयोग से ही नाले की मरम्मत व स्लैब रखने का काम शुरू कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button