नशे के विरुद्ध सामान्य जन को किया जागरूक
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशा-निर्देशों और पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नई पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए कारण सहित प्रेरित किया जा रहा है।
इस कड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा मंगलवार को कुरुक्षेत्र जिले में विभिन्न स्थानों पर लोगों को एकत्रित कर नशे के विरुद्ध जागरूक किया। आज प्रात: वे साइकिल पर सवार होकर विभिन्न स्थानों पर गए।
ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सामान्य जन को एकत्रित कर बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो हरियाणा नशे के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। कोई व्यक्ति अनजाने में नशे का शिकार न हो अथवा नशा तस्करी में संलिप्त न हो जाए।
इसीलिए हरियाणा के प्रत्येक स्थान पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि यदि ये नशे किसी भी रूप में हमारे लिए अच्छे होते तो सबसे पहले हमारे माता पिता हमें सेवन के लिए देते और सरकार इनके ठेके खोल देती।
उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन किया और बताया कि गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त भारत अभियान को सार्थक करें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक करते हुए कहा कि हमे पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल का प्रयोग करना चाहिए और आसपास कूड़े कर्कट में आग न लगाएं।