पांवटा पुलिस की विशेष टीम ने जंगल में 2300 लीटर लाहन की नष्ट
एसपी जैरथ
नाहन: जिला सिरमौर पुलिस की पांवटा पुलिस की विशेष टीम ने पांवटा साहिब के गांव गुलाबगढ़ के जंगल में गश्त के दौरान भट्टियों में बन रही करीब 2300 लीटर लाहन को नष्ट किया।
जानकारी के मुताबिकए पांवटा पुलिस को कई दिनों से सुचना मिल रही थी कि गुलाबगढ़ के जंगलों में भट्टियों में अवैध शराब बनाई जा रही है जिसके बाद पांवटा पुलिस की टीम ने एसडीपीओ आईपीएस अदिति सिंह की अगुवाई में कल रात गश्त के दौरान गुलाबगढ़ के जंगलों में छापेमारी कर जंगल में दो भट्टियों में बन रही 2300 लीटर लाहन नष्ट की।
इससे पहले भी पुलिस द्वारा पिछले महीने खारा कलगांव के समीप जंगल से कच्ची शराब निकालने वाली 3 भट्टियों व दो ड्रम में करीब 160 लीटर लाहन को नष्ट किया था।
उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है तथा अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इस दौरान एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान को जारी रखेगी।
एसमल-07