
छात्रों को शिक्षा की आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत
टीम एक्शन इंडिया/ काजा/ लाहुल स्पीति/नरेंद्र अंगारिया
मंगलवार को स्पीति के रांगरिक में स्थित मुनसेलिंग स्कूल के छात्रावास का उद्घाटन लाहुल स्पीति के लोक प्रिय विधायक रवि ठाकुर द्वारा किया गया। इस दौरान छात्रावास के निर्माण में आर्थिक सहयोग करने वाले विदेशी मेहमानों का भी विधायक रवि ठाकुर ने अभार जताया और उनसे भी छात्रावास के कमरों का रिवन कटवा उन्हें मान सम्मान दिया गया। इस अवसर स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विधायक रवि ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र देश का भविष्य है और उनका यह प्रयास है कि उन्हें जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में उचित शिक्षा प्रधान करवाई जाए।
इस क्षेत्र में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है और छात्रों को शिक्षा की आधुनिक सुविधा प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूली छात्रों को वे अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपए की घोषणा करते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी अच्छे थे। इस अवसर पर डाण्ळमतक, डा. ऐलन, जैरोम, खुरिक पंचायत प्रधान डेचेन आंगमो, खुरिक बीडीसी पदमा, टीएसी वीर भगत, टीएसी केसंग रापचिक, छेवांग, सन्नी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष छेरिंग टशी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह, संजय कटोच, तेजिंग नमका, यक्ष बोद्ध, यूक कांग्रेस मीडिया प्रभारी छेवांग, कीह गोंपा के बोद्ध भिक्षु, एडीसी, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।