हिमाचल प्रदेश

गरीब बेटियों की शादी में टेंट हाउस का सामान निशुल्क उपलब्ध करवा रहा

टीम एक्शन इंडिया/ जोगिंद्रनगर संगराय
जोगिंद्रनगर नगर प्रशासन द्वारा एक वर्ष पूर्व गरीब बेटियों की शादी में मदद करने को शुरू की गई फ्री टैंंट हाउस सुविधा की अनूठी पहल अब कई गरीब परिवारों के लिए मददगार साबित हो रही है। एसडीएम कार्यालय जोगिंद्रनगर गरीब व जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में टैंट हाउस का सामना फ्री में उपलब्ध करवा रहा है। पिछले वर्ष जून माह में प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल से अब तक 16 गरीब व जरूरतमंद बेटियों की शादी में मदद की जा चुकी है। महंगाई के इस दौर में जहां लोग बच्चों की शादी कराने के लिए अपने जीवन की जमा पूंजी लगाने को तैयार रहते हैं तो वहीं गरीब परिवारों के लिए बच्चों की शादी का खर्च उठाना मानों गरीबी को पुन: दावत देने जैसा होता है। लेकिन ऐसे में जोगिन्दर नगर प्रशासन प्रदेश भर में एक अनूठी पहल करते हुए गरीब एवं जरूरतमंद बेटियों की शादी में टैंट हाउस का सामान फ्री में उपलब्ध करवाकर सहयोग का कार्य कर रहा है।

प्रशासन की इस मदद से जहां लाभान्वित परिवार का औसतन 30 से 35 हजार रुपये का टैंट का खर्चा बच रहा है तो वहीं जोगिन्दर नगर प्रशासन की यह अनूठी पहल जरूरतमंद परिवारों के लिए मदद का कारण बन रही है। एसडीएम कार्यालय जोगिंद्रनगर की इस अनूठी पहल का अब तक नौ ग्राम पंचायतों के जरूरतमंद व गरीब परिवार बेटी की शादी में लाभ उठा चुके हैं। जिनमें मैनभरोला, चौंतड़ा, नौहली, चलाहरग, गुम्मा, लांगणा, जलपेहड़, द्राहल तथा बस्सी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त नगर परिषद जोगिंद्र नगर के तहत भी लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। जोगिंद्र नगर प्रशासन गरीब बेटी की शादी में टैंट हाउस का सामान बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवा रहा है, जिसमें 200 कुर्सियां, 30 बिस्तरे, आठ-आठ कनातें व पर्दे तथा एक स्टेज चेयर शामिल है। इस सामान को एसडीएम कार्यालय से घर तक सुरक्षित लाने व ले जाने का प्रबंध लाभार्थी परिवार को स्वयं वहन करना पड़ता है। साथ ही सामान की गारंटी भी देनी होती है ताकि किसी प्रकार की टूट-फूट न हो।

गारंटी को सामान वापिस करने के बाद लौटा दिया जाता है। प्रशासन की इस मदद से लाभान्वित परिवार की औसतन 30 से 35 हजार रुपए की बचत हो रही है। यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जा रही है। इसके लिए बेटी के अभिभावकों को शादी से पूर्व सादे कागज पर आवेदन करना होता है। एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि गरीब व जरूरतमंद बेटियों की शादी में मदद करने के लिए प्रशासन फ्री में टैंट हाउस का सामान उपलब्ध करवा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक 16 गरीब बेटियों की शादी में मदद की जा चुकी है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है टीवी लोगों को जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बेटियों की शादी में मदद की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button