
गांव पावटी में दादा खेड़ा पर लगा विशाल भंडारा आयोजित
टीम एक्शन इंडिया
समालखा ( कुलदीप सिंह )
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव पावटी में माता मन्दिर के सामने स्थित दादा खेड़े पर समस्त ग्रामवासियविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। हवन यज्ञ में आहुति डालकर कर शुरूआत की। भंडारे में समस्त ग्रामवासियों सहित दूर दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने हलवा, पूरी, सब्जी व खीर का प्रसाद ग्रहण किया।
दादा नगर खेड़े की महिमा, महिलाओं ने किया रात्रि कीर्तन
वही पुरानी मान्यताओं के अनुसार बड़े बुजुर्गों ने बताया पावटी गांव की सन् 1614 में बसाया गया था। जिसमे गांव दादा खेड़ा समस्त गांव का सांझा स्थल है।
प्रत्येक गाँव मे आस्था का अटूट प्रतिबिंब दादा खेड़ा ही रहा है। आज ही नही वरन युगों युगों से मूर्ति पूजा न कर दादा खेड़ा स्थल बना किसी मूर्ति या तस्वीर के बिना ही बनाया गया है। हिन्दू मान्यताओ के अनुसार रविवार को पवित्र दिन माना गया है इसलिए रविवार को ही दादा खेड़े का दिन कहा गया है और इसी दिन दादा खेड़ा स्थल पर भीड़ उमड़ती है ओर रविवार को ज्योत जगाई जाती है।
इस मौके अनीश कौशिक,लक्ष्मी नारायण, तेजपाल गल्याण, जयपाल शास्त्री, जगबीर, अंतराम, बिन्दर गल्याण, धर्मेंद्र पावटी, सुखबीर , परवीन , जय भगवान जीवेश गल्याण, , अंकित वर्मा, संदीप, अमित, जीपी, अनुज, मोहित हवाई, दीपक वर्मा, नंदकिशोर पंडित ,आदि सहित अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।