
हरियाणा
46 लाख की लागत से बनेगा भीम गोड़ा मंदिर में सामुदायिक भवन
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
पानीपत के वार्ड 08 में स्थित भीम गोड़ा मंदिर में 46 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा, विधायक विज ने भाजपा कार्यकतार्ओं एवं सामाजिक जनों के साथ बीते शनिवार को भवन निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया क विधायक ने कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास हेतु पूर्णत: प्रयासरत हू, भाजपा सरकार निरंतर विकास करने हेतु प्रतिबद्ध है क शहर भर मे 130 से अधिक सामुदायिक भवन बनाए जा रहे हैं, लगभग 50 से अधिक भवनों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है क शहर मे दूसरे विकास कार्यो की भी गति तेज हो इसलिए प्रदेश की भाजपा सरकार का पूर्णत: सहयोग मिल रहा है कार्यक्रम के अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय सहगल, पूर्व पार्षद चंचल सहगल, चुन्नी लाल चुघ, संदीप प्रजापत, हिमांशु हुरिया एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।




