
नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
हरियाणा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस की विभिन्न टीमें प्रतिदिन अलग-अलग स्थान पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देकर जागरूक कर रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को जिला पुलिस की टीम ने मतलौडा आईटीआई में विद्यार्थियों, सेक्टर 25 स्थित ट्रक युनियन में ड्राइवरों व खेल अकादमी पट्टीकल्याणा में खिलाड़ियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई।
कोआॅर्डिनेटर एएसआई जगपाल ने इस दौरान विद्यार्थियों, ड्राइवरों व खिलाड़ियों को नशे के दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नशा एक अभिशाप है। नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता हैं। नशे का आदी होना आसान है, लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान की भरपाई करना बेहद कठीन है। नशे के कारण व्यक्ति का समाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।
नशा शरीर के लिए हानिकारक साथ ही अपराध का मुख्य कारण
एएसआई जगपाल ने बताया कि नशा व्यक्ति के शरीर के लिए तो हानिकारक है ही, साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है वह नशा पूर्ति के लिए पैसे ना होने पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लग जाता है। विद्यार्थी नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में हिस्सा लेकर जीवन को सवारें और परिवार व देश का नाम विश्व पटल पर चमकाएं।
विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। उन्होंने बताया कि नशे का सड़क दुर्घटना होने में भी एक अहम कारण है। आजकल काफी लोग विभिन्न प्रकार का नशा करके गाड़ी चलाते है जो अपनी जान के साथ-साथ दूसरे व्यक्ति की जान के लिए भी खतरा पैदा करते हैं और कई बार तो अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं। इसलिए कभी भी नशा करके ड्राइविंग न करें। नशा तस्करी पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस का सहयोग करें।
कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग्स के कारोबार या इसमें संलिप्त लोगों की विश्वसनीय सूचना है तो वह पानीपत पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज के मोबाइल नंबर 7419600124 या संबंधित थाना प्रभारी, सीआईए प्रभारी या चौंकी इंचार्ज के मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।