पर्ची बनाने को लेकर अस्पताल में उमड़ा जनसैलाब, लोग हुए परेशान
खेमचंद शास्त्री
मंडी: जोनल अस्पताल में एक बार फिर से पर्ची बनाने को लेकर लोगों को घण्टों लाइनों में खड़ा होना पड़ा। बता दें कि इससे पहले नागरिक सभा द्वारा यहां पर पर्ची काउंटरों पर टोकन सिस्टम को इंस्टॉल किया गया था परंतु उसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी रही।
काउंटर कम होने से लोगों की समस्या का हल नहीं निकला और टोकन सिस्टम को बंद करना पड़ा। लोग लगातार यहां पर अतिरिक्त काउंटर खोलने की मांग कर रहे हैं परन्तु अस्पताल प्रबंधन भी गहरी निंद्रा में सोया है और मैनपॉवर न होने का हवाला दे रहा है। जिसको लेकर लोगों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।
एक दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर लोगों को पर्ची बनानी पड़ी। इस दौरान लोगों ने अस्पताल प्रबंधन से यहां पर अतिरिक्त काउंटर खोलने की मांग की है ताकि समय पर उनकी पर्ची बना सके। लोगों ने बताया कि पर्ची बनाने में ही उनका आधा दिन निकल जाता है और जब पर्ची बनती है तब तक डॉक्टरों का ही लंच टाइम हो जाता है।
उन्होंने कहा कि जब तक यहां अतिरिक्त काउंटर नहीं खोला जाता तब तक समस्या का हल नहीं होगा। इसके साथ ही कुछ लोगों ने बताया कि यहां कुछ लोग जान पहचान के माध्यम से पर्चियां बना के चले जाते हैं जबकि कुछ को घण्टों इंतजार करना पड़ रहा हैं। इस प्रथा को भी लोगों ने बंद करने की मांग रखी हैं। इसके साथ ही जोनल अस्पताल मंडी में रेडक्रॉस की एक्सरे मशीन भी काफी दिनों खराब पड़ी है। उसको लेकर भी लोगों काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।