हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, दो घायल
पांवटा साहिब। हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर बहराल बैरियर के समीप शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। मृतकों की शिनाख्त कुलवीर सिंह (49) पुत्र चरण सिंह निवासी तालबंडी बरला, तहसील जीतो सरजा अमृतसर पंजाब बलबीर कौर (55) पत्नी नरिंद्र सिंह, गांव एवं पोस्ट ऑफिस गागर भाना, तहसील बाबा बकाला, पंजाब के तौर पर की गई है। घायलों की पहचान सौरभ कुमार (26), निवासी बटाना, जिला गुरदासपुर, शमशेर सिंह (19) गांव शिकार जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक हाईवे के किनारे बहराल के पास ईंटों से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से श्रद्धालुओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब के गुरदासपुर से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकला था। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि लालढांग के नजदीक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी। इस दौरान चालक ने ट्रक पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। इस बीच ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।