
लोअर मेन मार्केट में विशाल भगवती जागरण व भंडारा को लेकर बैठक आयोजित
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: शहर के लोअर मेन मार्केट में आगामी 8 जून को होने वाले विशाल भगवती जागरण के आयोजन को लेकर बीती शाम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मां भगवती सकीर्तन मडंल के प्रधान चंद्रशेखर हांडा ने की। उन्होने बताया कि शहर वासियों के सहयोग से जागरण का यह 19वां संस्करण है। इसी दौरान मां भगवती जागरण के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
चंद्रशेखर हांडा ने बताया कि हर साल की भातिं इस वर्ष भी मां भगवती सकीर्तन मडंल और शहर वासियों के सहयोग से 19वां मां भगवती जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन 8 जून को बड़े हर्षोल्लास से किया जा रहा है। इस बार जागरण में प्रसिद्ध गायक निट्टू चंचल कैथल वाले और हिमाचल के प्रसिद्ध गायक अभिषेक सोनी जी मां भगवती का गुण गुणगान करेंगें।
उन्होंने बताया कि जागरण में मां चितपूर्णीए माँ श्री नयना देवी जीए मां ज्वाला देवी तीन शक्ति पीठों से मां ज्योतियां लाई जाएगी। मां का सुदंर दरबार और सुदंर लाइट जागरण आकर्षण का केंद्र रहेगा।
एसमएल-11