
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
टीम एक्शन इंडिया
लालचंद/नांगल चौधरी
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के प्रदेशाध्यक्ष सतीश रावत के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में तहसीलदार निशा स्य़ोराण को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा। उनके साथ बजरंग सेना सहित और संगठन भी मौजूद रहे। ज्ञापन में उन्होंने कहा,”हम प्रधानमंत्री को अवगत करवाना चाहते हैं बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है।कठोर यातनाएं दी जा रही है।
उनके इस अत्याचार पर बांग्लादेश की सरकार को अवगत कराकर, हिंदुओं को देश में लाकर भारत की नागरिकता प्रदान की जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री प्रयास करें व वहां की सरकार पर दबाव बनाएं।”रावत ने कहा आचार संहिता लगने की वजह से हम प्रोटोकॉल की अवहेलना नहीं कर सकते।
उन्होंने भारतीय मौलानाओं से आह्वान करते हुए कहा वह भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को बंद करवाने का प्रयास करें। उन्होंने चेतावनी भरे लेज में कहा,अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर यूं ही जुलम जारी रहा तो हम बांग्लादेश में जाकर भी तांडव मचा सकते हैं!इस अवसर पर बजरंग सेना के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र गोठड़ी, देशराज सूबेदार,नेतराम सेठ, हजारी रावत, रामशरण पहलवान, रामस्वरूप रावत, हेमराज फौजी, राजेश शर्मा, राजू रावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।